IND vs PAK: Rohit Sharma's epic reply to a Pakistani when asked for batting tips | वनइंडिया हिंदी

2019-06-17 228

Indian cricket team won against the arch-rivals Pakistan by a huge margin of 89 runs on Sunday at Old Trafford cricket ground, Manchester. However, once again, it was the Indian opener Rohit Sharma who smashed a splendid hundred and helped the team put across a respectable total of 336 at the end of 50 overs. He has been in a tremendous form throughout the tournament and has been extremely consistent with his bat.

मैच के बाद जब रोहित मीडिया के सामने आए तो पाकिस्तानी पत्रकारों ने उनकी दिल खोल कर तारीफ की. इसी दौरान पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन पर चर्चा हुई तो रोहित ने कोच बनने की बात कह दी, एक पाकिस्तानी पत्रकार रोहित शर्मा से पूछ बैठे कि उनकी टीम पिछले कुछ दिनों से मुश्किल दौर से गुजर रही है. ऐसे में उनके बल्लेबाजों को वो क्या सलाह देंगे? इस सवाल का जवाब रोहित ने बड़े ही दिलचस्प अंदाज में दिया. उन्होंने कहा, 'अगर मैं पाकिस्तान का कोच बना तो बताऊंगा...अभी मैं क्या कहूं।

#Worldcup2019 #IndiavsPakistan #RohitSharma #RohitSharmafunnyreply